Read Time5
Minute, 17 Second
दमिश्क: सीरिया में लगातार विद्रोही अपनी बढ़त बना रहे हैं। इसे देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि सभी भारतीय 'नई सूचना आने तक अपनी सीरिया यात्रा को पूरी तरह से टाल दें।' विदेश मंत्रालय ने एक बयान में इमरजेंसी हेल्पलाइन और ईमेल आईडी भी शेयर की है। मंत्रालय ने सीरिया में रह रहे सभी भारतीयों से अपील की है कि वे राजधानी दमिश्क में मौजूद भारतीय दूतावास से संपर्क में रहें। भारत ने यह भी कहा है कि जो लोग तुरंत निकलने की स्थिति में हों वे जल्द से जल्द वाणिज्यिक उड़ानों से सीरिया छोड़ दें।
सीरिया के बड़े शहर पर कब्जा
सीरिया के मध्य में स्थित तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स से हजारों लोग पलायन कर गए हैं। विद्रोहियों ने देश के सबसे बड़े शहर अलेप्पो के अधिकतर भूभाग पर कब्जा करने के बाद बृहस्पतिवार को मध्य सीरिया के शहर होम्स को भी काफी हद तक अपने कब्जे में ले लिया है। विद्रोहियों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ अपने अभियान में संभावित रूप से एक बड़े हमले की तैयारी कर ली है।
एक दिन पहले, विद्रोहियों ने सीरिया के चौथे सबसे बड़े शहर हमा पर कब्जा कर लिया था। सेना ने कहा था कि वह शहर के अंदर लड़ाई से बचने और नागरिकों की जान बचाने के लिए वहां से हट गयी है।
होम्स छोड़कर भाग रहे लोग
जिहादी हयात तहरीर अल-शाम समूह (एचटीएस) के नेतृत्व में विद्रोहियों ने होम्स और राजधानी दमिश्क तक मार्च करने की प्रतिबद्धता जताई है। ऑनलाइन प्रसारित हो रहे वीडियो में एक राजमार्ग पर बड़ी संख्या में कार दिखाई दी। इन कारों में होम्स शहर से भाग रहे लोग सवार थे। तीन करीबी सहयोगियों ईरान, इराक और सीरिया के विदेश मंत्री शुक्रवार को तेजी से बदलते युद्ध पर विचार-विमर्श करने के लिए बगदाद में एकत्र हुए।
इराक के विदेश मंत्री फवाद हुसैन ने ‘गहरी चिंता’ व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार सीरिया की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है। सीरियाई विदेश मंत्री बासम सब्बाग ने कहा कि वर्तमान घटनाक्रम 'समग्र क्षेत्र की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा' पैदा कर सकता है। ब्रिटेन की ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार, विद्रोही लड़ाकों ने शुक्रवार को रस्तान और तलबीसेह कस्बों पर कब्जा कर लिया, जो होम्स से पांच किलोमीटर दूर स्थित हैं। ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने कहा, ‘होम्स की लड़ाई सभी संघर्षो। की जड़ है और यह तय करेगी कि सीरिया पर कौन शासन करेगा।’
(एजेंसी इनपुट के साथ।)
बयान में आगे कहा गया, 'जो लोग ऐसा नहीं कर सकते, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को न्यूनतम सीमित रखें।' आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर दमिश्क में मौजूद भारतीय दूतावास का है। यह नंबर है +963 993385973। इसे व्हाट्सएप पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा आपातकालीन ईमेल आईडी भी दी गई है - hoc.damascus@mea.gov.in। एडवाइजरी में कहा गया है कि दूतावास से संपर्क होने पर अपडेट साझा किए जाएंगे।सीरिया के बड़े शहर पर कब्जा
सीरिया के मध्य में स्थित तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स से हजारों लोग पलायन कर गए हैं। विद्रोहियों ने देश के सबसे बड़े शहर अलेप्पो के अधिकतर भूभाग पर कब्जा करने के बाद बृहस्पतिवार को मध्य सीरिया के शहर होम्स को भी काफी हद तक अपने कब्जे में ले लिया है। विद्रोहियों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ अपने अभियान में संभावित रूप से एक बड़े हमले की तैयारी कर ली है।एक दिन पहले, विद्रोहियों ने सीरिया के चौथे सबसे बड़े शहर हमा पर कब्जा कर लिया था। सेना ने कहा था कि वह शहर के अंदर लड़ाई से बचने और नागरिकों की जान बचाने के लिए वहां से हट गयी है।
होम्स छोड़कर भाग रहे लोग
जिहादी हयात तहरीर अल-शाम समूह (एचटीएस) के नेतृत्व में विद्रोहियों ने होम्स और राजधानी दमिश्क तक मार्च करने की प्रतिबद्धता जताई है। ऑनलाइन प्रसारित हो रहे वीडियो में एक राजमार्ग पर बड़ी संख्या में कार दिखाई दी। इन कारों में होम्स शहर से भाग रहे लोग सवार थे। तीन करीबी सहयोगियों ईरान, इराक और सीरिया के विदेश मंत्री शुक्रवार को तेजी से बदलते युद्ध पर विचार-विमर्श करने के लिए बगदाद में एकत्र हुए।इराक के विदेश मंत्री फवाद हुसैन ने ‘गहरी चिंता’ व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार सीरिया की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है। सीरियाई विदेश मंत्री बासम सब्बाग ने कहा कि वर्तमान घटनाक्रम 'समग्र क्षेत्र की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा' पैदा कर सकता है। ब्रिटेन की ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार, विद्रोही लड़ाकों ने शुक्रवार को रस्तान और तलबीसेह कस्बों पर कब्जा कर लिया, जो होम्स से पांच किलोमीटर दूर स्थित हैं। ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने कहा, ‘होम्स की लड़ाई सभी संघर्षो। की जड़ है और यह तय करेगी कि सीरिया पर कौन शासन करेगा।’
(एजेंसी इनपुट के साथ।)
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.